Post Views 1531
June 1, 2017
अजमेर सिटी रोपोर्ट - अपने घरों से बाहर निकलकर बाजार की ओर आने वाली महिलाओं के पर झपट्टा मारकर और गले में पहनी सोने की चेन तोड़कर फरार होने में शातिर बदमाशों की एक ज्ञान का आज कोतवाली थाना पुलिस ने खुलासा किया है गत दिनों नया बाजार इलाके में एक महिला की चेन तोड़कर भागे इन तीन लुटेरों के मास्टरमाइंड नीरज उर्फ़ खुजली को पुलिस ने उसकी टीम के साथ धर दबोचा जानकारी के मुताबिक इस मामले की सूचना नया बदा क्षेत्र के होली होली थोड़ा इलाके में रहने वाली आरती गोयल ने दर्ज करवाई थी इस मामले में गोयल ने आरोप लगाया था कि जब वह अपने पति के साथ स्कूटी सीख रही थी तभी तीन बदमाश है स्कूटी पर सवार होकर आए उसके गले में पड़ी सोने की चेन झपट्टा मारकर खींच ले गए पुलिस ने इन्हें धर दबोचने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली और आखिर इन्हें पकड़ने में कामयाबी हासिल की पुलिस उप अधीक्षक राजेश मीणा के नेतृत्व में गठित इस विशेष टीम के सदस्यों ने इस झपट्टा मार गैंग से लगभग 50 से वारदात खुलवाने में सफलता हासिल की है जानकारी के मुताबिक अपने शौक और S पूरा करने के लिए यह गैंग इस तरह की वारदातों को अंजाम देती है पुलिस गिरफ्त में आए टीम के सरगना ने अपने माता-पिता की कसम खाते हुए कहा कि वह इस काम को अब नहीं करेगा क्योंकि कई बार तो वारदात करने के बाद पर्स में मातृत्व ₹50 मिल पाते थे फिलहाल पुलिस ने इस टीम से खुलासा करते हुए प्रदेश और देश के अन्य भागों में कई वारदातें करना स्वीकार करने पर इन्हें अन्य स्थानों पर भेजने और वहां की वारदातों की जानकारी के लिए कहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved