Post Views 921
May 31, 2017
मद्रास रिपोर्ट -आईआईटी मद्रास बीफ फेस्ट आयोजित किये जाने का मामला सामने आया है। बीफ पार्टी का आयोजन करने वाले छात्र पर छात्रों के एक गुट ने हमला किया। इस हमले में पीएचडी स्कॉलर छात्र घायल हो गए हैं। छात्रों ने केंद्र सरकार के पशुबाजार में कत्ल के लिए जानवरों की खरीद-बिक्री के विरोध में इस फेस्टिवल आयोजित किया था।
रविवार रात आईआईटी में करीब 80 छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया था। इस बीच दक्षिणपंथी संगठन के छात्रों ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर मारपीट की। इसमें एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के पीएचडी के छात्र आर सूरज बुरी घायल हो गया। सूरज पर हमला रात करीब 1 एक बजे हुए जब वह कैंटीन में मौजूद था। सूरज बीफ फेस्ट के मुख्य आयोजक में से एक था।
दक्षिणपंथी संगठनों के छात्रों ने सूरज को बुरी तरह पीटा जिससे उनकी आंखों के पास गंभीर चोटें आई। सूरज को पास के नेत्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले पर अभी तक आईआईटी प्रशासन ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि सूरज समेत बीफ फेस्ट आयोजित करने वाले सभी छात्र आंबेडकर-पेरियार सर्कल के हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved