Post Views 751
May 31, 2017
मेघालय के रि-भोई जिले में चर्च के एक कार्यक्रम के बाद आयोजित भोज के दौरान चावल और सूअर का मांस खाने से आठ बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 200 अन्य बीमार पड़ गए। बीमार लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जिला उपायुक्त सीपी गोटमारे ने बताया, नोंगकया गांव में विषाक्त भोजन खाने से सात बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उमनिंग में एक और बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि रविवार का भोज खाने के बाद आसपास के गांवों के करीब 200 अन्य लोग बीमार पड़ गए।
एक शुरुआती जांच के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने इस बात से इनकार नहीं किया है कि चर्च के कार्यक्रम के बाद परोसा गया चावल और सूअर का मांस खाने योग्य नहीं था।
खाद्य सुरक्षा संयुक्त आयुक्त एसएन संगमा ने बताया कि भोजन के नमूने मंगलवार को एकत्र किए गए और उन्हें गुवाहाटी स्थित सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजा गया है। इस घटना में प्रभावित हुए लोग आसपास के 10 गांवों के रहने वाले हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved