Post Views 01
January 25, 2026
VB-G RAM-G बिल का उद्देश्य है कि हर गांव तक अवसर पहुंचे और हर परिवार समृद्ध बने : भागीरथ चौधरी
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने किशनगढ़ में कार्यकर्ताओं के साथ सुना ‘मन की बात’ कार्यक्रम, विकसित भारत के संकल्प पर दिया मार्गदर्शन
किशनगढ़ (अजमेर), 25 जनवरी 2026
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने रविवार को किशनगढ़ स्थित अपने आवास पर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं आमजन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” के 130वें प्रसारण का सामूहिक रूप से श्रवण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए संविधान निर्माताओं को नमन किया।
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक नागरिक से मतदाता पहचान पत्र बनवाने और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने प्रधानमंत्री के संदेश को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि “मन की बात” राष्ट्र निर्माण, नागरिक कर्तव्य और जनभागीदारी की भावना को और अधिक मजबूत करने वाला कार्यक्रम है, जो समाज के हर वर्ग को सकारात्मक दिशा देता है।
कार्यक्रम के पश्चात केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने किशनगढ़ आवास पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं आमजन को विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल “विकसित भारत – गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) | VB-G RAM-G अधिनियम 2025” के बारे में विस्तार से जानकारी दी। भागीरथ चौधरी ने बताया कि यह अधिनियम ग्रामीण भारत में रोजगार सृजन, आजीविका सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को नई गति देने वाला सिद्ध होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में सरकार का संकल्प है कि हर गांव तक अवसर पहुंचे और हर परिवार समृद्ध बने।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होगी और युवाओं को गांव में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved