Post Views 01
January 25, 2026
गणतंत्र दिवस से पूर्व 25 जनवरी को ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर 786 तिरंगे झंडे वितरित
अजमेर। सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बाहर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व 25 जनवरी रविवार को 786 तिरंगे झंडे वितरित किए गए।
कार्यक्रम संयोजक हाजी मोहम्मद महमूद खान एवं नवाब हिदायत उल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम रविवार प्रातः 11:00 बजे आयोजित हुआ। इस मौके पर दरगाह आने वाली शायरी ना बच्चों बड़ो सभी को तिरंगा निशुल्क दिया गया।
तिरंगा झंडा वितरण का उद्देश्य आमजन में राष्ट्रीय पर्व के प्रति उत्साह बढ़ाना, देशभक्ति की भावना को मजबूत करना और गणतंत्र दिवस को पूरे उल्लास के साथ मनाने के लिए जन-जागरूकता फैलाना है।
इस दौरान अजमेरवासियों के साथ देश-विदेश से आए जायरीन ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस राष्ट्रभक्ति के कार्यक्रम में सहभागिता निभाई और तिरंगे के सम्मान के साथ गणतंत्र दिवस मनाने का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।
इस तिरंगा वितरण रैली में आरटीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर भी शामिल हुए उन्होंने बताया कि भारत की गंगा जमुनी तहजीब का यह एक अनूठा उदाहरण है कि ख्वाजा साहब की दरगाह से मदरसे के बच्चे हाथों में तिरंगा ध्वज लिए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे गूंज मां करते हुए इस रैली में शामिल हो रहे हैं या आने वाले हर जरीन के हाथ में तिरंगा ध्वज है और यह प्रण लिया जा रहा है कि भारत देश हमेशा विश्व का सिरमौर रहे और हमारा भारतीय ध्वज तिरंगा सबसे ऊपर लहराता रहे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved