Post Views 01
January 25, 2026
शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज जिला अजमेर के सचिव दुर्गेश शर्मा ने बताया है कि शाकद्वीपीय टीम अजमेर आज दिनांक 25 जनवरी 2026 को भगवान भास्कर का महापर्व सूर्यसप्तमी कायस्थ भवन शास्त्री नगर रोड पर बड़े हर्ष उल्लास से मनाया गया कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार रही सुबह 11:00 बजे कलश यात्रा सूर्य भगवान की शोभा यात्रा प्रारंभ की जिसमें महिला ने कलश लेकर कायस्थ मोहल्ला से दाता नगर में भ्रमण कराया महिला और पुरुष वर्ग ने पीले वस्त्र धारण किया भगवान भास्कर की रथ यात्रा बड़े धूम धाम से निकाली गई उसके उपरांत दोपहर 12:15 बजे हवन पूजन जिसमें 11 जोड़े ने भगवान सूर्य देव की हवन आहुति दी जिसका उद्देश्य समस्त भारतवर्ष में शांति और समृद्धि का महत्व बना रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई बच्चों ने नृत्य किया पूर्विका आस्था और कई महिला बच्चों ने नृत्य किया चिरायु ने भी बांसुरी से भी अपनी प्रस्तुति दी भगवान भास्कर के समक्ष कविता की भी प्रस्तुति हुई सभी का मन मोह लिया । इसके उपरांत संगठन की घोषणा की गई जिसमें महिला को अग्रिम पंक्ति मानकर श्रीमती कमलेश कुवेरा को अध्यक्ष, दुर्गेश शर्मा को सचिव, निर्मल कुवेरा को कोषाध्यक्ष का पदभार कराया गया । इस कार्यक्रम मे किशनगढ़, बांदनवाड़ा और पीह से भी समाजबंधु पधारे । सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद में पुरस्कार लाभार्थी है उनको एक समाज एक भाव से पुरस्कार वितरण किया गया । कार्यक्रम का समापन भगवान भास्कर की महाआरती और महाआरती 111 दियो से आरती किं गई ।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सूर्य भगवान आराध्य देव के बारे में जानकारी और सनातन की ओर समाज बंधुओ को जागृत करना ।
शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज जिला अजमेर के अध्यक्ष सचिव दुर्गेश शर्मा श्रीमती कमलेश कुवेरा कोषाध्यक्ष निर्मल कुवेरा अन्य सदस्य राजेश शर्मा विष्णुजी,सुरेश शर्मा सरस्वती शर्मा , अनूप कुवेरा,प्रवीण जी, कमल कुवेरा,सरोज जी अरविंद जी अरुणा जी, मीरा जी किशनगढ़ के अध्यक्ष मुन्नालाल जी पीह से आय कपूर जी कई और समाज बंधु ने कार्यक्रम का आनंद लिया।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved