For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 116940728
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: मेरा भारत, मेरा वोट के संदेश के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस का भव्य आयोजन |  Ajmer Breaking News: VB-G RAM-G बिल का उद्देश्य है कि हर गांव तक अवसर पहुंचे और हर परिवार समृद्ध बने : भागीरथ चौधरी |  Ajmer Breaking News: राजकीय चिकित्सालयों का हुआ सघन औचक निरीक्षण, अजमेर में भी विभिन्न अधिकारियों द्वारा किया गया निरीक्षण |  Ajmer Breaking News: मेरा भारत, मेरा वोट” थीम पर 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित,विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिक हुए सम्मानित |  Ajmer Breaking News: वंदे मातरम् से गूंजा जवाहर रंगमंच, पूर्व संध्या पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित |  Ajmer Breaking News: गणतंत्र दिवस से पूर्व 25 जनवरी को ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर 786 तिरंगे झंडे वितरित |  Ajmer Breaking News: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मध्य नजर अजमेर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी जीआरपी, आरपीएफ सहित सीआईडी और खुफिया एजेंसियां लगातार चला रही है सर्च अभियान  |  Ajmer Breaking News: शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज जिला अजमेर के सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई बच्चों ने नृत्य किया पूर्विका आस्था और कई महिला बच्चों ने नृत्य  किया |  Ajmer Breaking News: जल ग्रहण मिट्टी के पाल की मजबूती जांचने का दिया प्रशिक्षण ,क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होगा - जादवानी  |  Ajmer Breaking News: बॉलीवुड़ फ़िल्म बॉर्डर के बाद अब मुल्क भर में फ़िल्म "बॉर्डर-2" की धूम मची हुई है,23 जनवरी को मुल्क के तमाम सिनेमा घरों में  फ़िल्म रिलीज़ हु | 

अजमेर न्यूज़: शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज जिला अजमेर के सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई बच्चों ने नृत्य किया पूर्विका आस्था और कई महिला बच्चों ने नृत्य  किया

Post Views 01

January 25, 2026

25 जनवरी 2026 को भगवान भास्कर का महापर्व सूर्यसप्तमी कायस्थ भवन शास्त्री नगर रोड पर बड़े हर्ष उल्लास से मनाया गया

शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज जिला अजमेर के सचिव दुर्गेश शर्मा ने बताया है कि शाकद्वीपीय टीम अजमेर आज दिनांक 25 जनवरी 2026 को भगवान भास्कर का महापर्व सूर्यसप्तमी कायस्थ भवन शास्त्री नगर रोड पर बड़े हर्ष उल्लास से मनाया गया कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार रही सुबह 11:00 बजे कलश यात्रा सूर्य भगवान की शोभा यात्रा प्रारंभ की जिसमें  महिला ने कलश लेकर कायस्थ मोहल्ला से दाता नगर में भ्रमण  कराया महिला और पुरुष वर्ग ने पीले वस्त्र धारण किया भगवान भास्कर की रथ यात्रा बड़े धूम धाम से निकाली गई उसके उपरांत दोपहर 12:15 बजे हवन पूजन जिसमें 11 जोड़े ने भगवान सूर्य देव की हवन आहुति दी जिसका उद्देश्य समस्त भारतवर्ष में शांति और समृद्धि का महत्व बना रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में  कई बच्चों ने नृत्य किया पूर्विका आस्था और कई महिला बच्चों ने नृत्य  किया चिरायु ने भी बांसुरी से भी अपनी प्रस्तुति दी भगवान भास्कर के समक्ष कविता की भी प्रस्तुति हुई सभी का मन मोह लिया । इसके उपरांत  संगठन की घोषणा की गई जिसमें महिला को अग्रिम पंक्ति मानकर श्रीमती कमलेश कुवेरा को अध्यक्ष, दुर्गेश शर्मा को सचिव, निर्मल कुवेरा को कोषाध्यक्ष का पदभार कराया गया । इस कार्यक्रम मे किशनगढ़, बांदनवाड़ा और पीह   से भी समाजबंधु पधारे ।  सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद में पुरस्कार लाभार्थी है उनको एक समाज एक भाव से पुरस्कार वितरण किया गया । कार्यक्रम का समापन भगवान भास्कर की महाआरती और महाआरती 111 दियो से आरती किं गई ।

 इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सूर्य भगवान आराध्य देव के बारे में जानकारी और सनातन की ओर समाज बंधुओ को जागृत करना ।
 शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज जिला अजमेर के अध्यक्ष सचिव दुर्गेश शर्मा श्रीमती कमलेश कुवेरा कोषाध्यक्ष निर्मल कुवेरा अन्य सदस्य राजेश शर्मा  विष्णुजी,सुरेश शर्मा सरस्वती शर्मा , अनूप कुवेरा,प्रवीण जी, कमल कुवेरा,सरोज जी अरविंद जी अरुणा जी, मीरा जी किशनगढ़ के अध्यक्ष मुन्नालाल जी पीह से आय कपूर जी कई और समाज बंधु ने कार्यक्रम का आनंद लिया।


© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved