Post Views 21
January 25, 2026
जोधपुर में शान-ओ-शौकत से मना जश्ने गरीब नवाज, शेरुद्दीन खान को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
जोधपुर में जश्ने गरीब नवाज कार्यक्रम शान-ओ-शौकत और अदब-ओ-एहतराम के साथ हज हाउस में आयोजित किया गया। एकता कमेटी राजस्थान की ओर से हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत नमाज़-ए-जुम्मा के बाद कुरआन-ए-पाक की तिलावत से हुई। कार्यक्रम की सदारत पीर सैयद मोईन अशरफ जिलानी ने की। एकता कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल लतीफ ने बताया कि जश्ने गरीब नवाज का उद्देश्य समाज में भाईचारा, शिक्षा और सामाजिक सरोकारों को मजबूत करना है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शेरुद्दीन खान को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़ा गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी निष्पक्ष और निर्भीक सेवाओं के लिए यह सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 25 छात्राओं को शिक्षा गौरव सम्मान भी प्रदान किया गया। वहीं कव्वाली ने समां बांध दिया और जायरीनों ने जमकर दाद दी। कार्यक्रम के समापन पर अमन-ओ-चैन, भाईचारे और देश की तरक्की की दुआ के साथ जश्ने गरीब नवाज का आयोजन संपन्न हुआ।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved