Post Views 01
January 23, 2026
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पराक्रम दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन
मेरा युवा भारत अजमेर (राज.) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला युवा अधिकारी श्री जयेश मीना के मार्गदर्शन में महाराणा प्रताप युवा मंडल द्वारा 23 जनवरी 2026 को ' पराक्रम दिवस' पर सुभाषचंद्र बोस की जयंती का आयोजन माँ सरस्वती शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय भोपा का बडा अजमेर में किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में दयानन्द महाविद्यालय अजमेर के सहायक प्रोफेसर संत कुमार रहे। महाविद्यालय संस्था प्रधान बीना सिंह रही । जिला युवा अधिकारी श्री जयेश मीना ने माय भारत पोर्टल की विभिन्न गतिविधियों के बारे में सभी युवाओं को अवगत कराया । कार्यक्रम का संचालन महाराणा प्रताप युवा मंडल महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका मानसी अधीर ने किया । अतिथियों का स्वागत महाराणा प्रताप युवा मंडल अध्यक्ष सुश्री मीनाक्षी शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह दे कर किया गया ।
मुख्य वक्ता श्री संत कुमार जी ने युवाओं को सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन दर्शन से परिचित कराया और उन्हें अपने लक्ष्यों के प्रति जागरूक रहने की बात कही साथ ही उन्होंने मातृ शक्ति को सर्वोपरी बता कर युवाओं को राष्ट्र के प्रति अपने कर्त्तव्यों से अवगत करवाया । उन्होंने सुभाष चंद्र बोस जी की विचारों राष्ट्रा प्रेम और राष्ट्रा के प्रति समर्पण पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को प्रेरित किया।
सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन परिचय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसकी थीम " भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम और सुभाषचंद्र बॉस " रखी गई । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान व प्रोत्साहन पुरस्कार पर क्रमश: _शिवानी ,दिव्या ,सिया ,हेमलता रीना रहे | साथ ही नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसकी थीम " सुभाषचंद्र बोस युवा शक्ति और साहस का प्रतीक " रखी गई जिसमें प्रथम, द्वितीय तृतीय व प्रोत्साहन पुरस्कार पर क्रमशः _नीतू ,पूजा कुमावत , कविता चौहान,मोनिका तस्लीम रहे ।
प्रतियोगिता मे सभी विजेताओ को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान किया गए | कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी युवाओं को सहभागिता प्रमाण-पत्र जारी किए गए। तथा आकांक्षा शर्मा व फाल्गुनी को विशेष पुरस्कार दिए गए । कार्यक्रम के दौरान महाराणा प्रताप युवा मंडल अजमेर के उपाध्यक्ष श्री भावेश भट्टनागर ने गायन शैली से सभी का मन मोह लिया । कार्यक्रम का समापन सम्मानपूर्वक राष्ट्रगान के साथ किया गया।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved