Post Views 01
January 23, 2026
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया ।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर मनोज बहरवाल कॉलेज के सेमिनार हॉल में किसी कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे इस दौरान उन्हें प्रदर्शन की सूचना मिली। वे कार्यक्रम छोड़कर बाहर आ गए।
एबीवीपी ने प्रिंसिपल को कार्यक्रम के बीच में ज्ञापन देने के लिए कहा तो प्रिंसिपल ने कार्यक्रम में ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया। इस पर एबीवीपी के कार्यकर्ता जबरदस्ती कॉलेज में चल रहे कार्यक्रम में घुसने लगे। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। धक्का-मुक्की के बीच कॉलेज के लेक्चरर नीचे गिर गए इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को जबरन धक्के देकर बाहर निकाला और बाद में कई कार्यकर्ताओं को पुलिस जीप में डाल कर हिरासत में लिया।
एबीवीपी पदाधिकारी राम कुशल प्रजापति और अदिति गामा ने बताया कि पांच मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया है जिसमें कॉलेज कैंपस के अंदर क्लासेस सुचारू रूप शुरू की जाए। बीबीए, बीसीए जैसे कोर्स को पुनः सुचारू रूप से शुरू किया जाए और बॉयज हॉस्टल प्रारंभ किया जाए। कॉलेज कैंपस में सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ाई जाए। कॉलेज कैंपस में स्वच्छता का ध्यान रखा जाए, गर्ल्स कॉमन रूम में सेनेटरी पैड मशीन को ठीक करवाया जाए। कॉलेज कैंपस में हेल्थ सेंटर और निशुल्क फोटोकॉपी मशीन खोली जाए। यदि प्राचार्य ने इन मांगों को जल्द पूरा नहीं किया तो यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा रोजाना छात्र इसी तरह कैंपस में प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved