Post Views 01
January 23, 2026
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने 4 करोड़ रुपए की लागत से बने दो उच्च जलाशयों का किया लोकार्पण
45 हजार से अधिक लोग होंगे लाभान्वित
क्षेत्र के हर घर तक उच्च दाब में पहुंचेगा शुद्ध पानी - श्री वासुदेव देवनानी
अजमेर, 23 जनवरी। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के निर्देशन में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में ग्राम बोराज स्थित रावत नगर में 2 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से निर्मित 1500 किलोलीटर क्षमता एवं 20 मीटर ऊँचाई वाले उच्च जलाशय तथा उससे जुड़ी पाइपलाइन व्यवस्था का लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया गया।
इससे रावत नगर, भारत नगर, स्वास्तिक नगर, गोटा कॉलोनी, भाटी की डांग, पीपली की डांग तथा बी-ब्लॉक वरुणसागर क्षेत्र की विभिन्न आवासीय कॉलोनियों सहित लगभग 20 हजार की जनसंख्या को नियमित एवं उच्च दाब में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
कार्यक्रम के दौरान बसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत रातीडांग ईदगाह वैशाली नगर में एक करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से निर्मित 1200 किलोलीटर क्षमता एवं 24 मीटर ऊँचाई वाले उच्च जलाशय एवं पाइपलाइन कार्य का भी लोकार्पण किया गया। इससे रातीडांग ईदगाह प्रथम एवं द्वितीय, किसान कॉलोनी तथा अरावली विहार क्षेत्र की लगभग 24 हजार की आबादी को 48 घंटे के अंतराल में नियमित एवं उच्च दाब से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि वसंत पंचमी के शुभ दिन पर इन उच्च जलाशयों का लोकार्पण क्षेत्रवासियों के लिए पेयजल के क्षेत्र में एक ऎतिहासिक उपलब्धि है। वर्षों से चली आ रही जल समस्या का अब स्थायी समाधान हो रहा है और इन दोनों परियोजनाओं से हजारों परिवारों को स्वच्छ, पर्याप्त एवं दबावयुक्त पानी नियमित रूप से उपलब्ध होगा।
उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा निर्मित यह अवसंरचना न केवल वर्तमान आवश्यकता को पूरा करेगी बल्कि भविष्य की बढ़ती आबादी की जरूरतों को भी ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। इससे अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के शहरी एवं सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था मजबूत और भरोसेमंद बनेगी।
श्री देवनानी ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर निवेश किया जा रहा है और अजमेर में लगभग 2 हजार करोड़ के विकास कार्य प्रगतिरत हैं। इनमें से अनेक पूर्ण हो चुके हैं तथा शेष शीघ्र ही पूर्ण होकर क्षेत्र का स्वरूप बदल देंगे। पेयजल के लिए 600 करोड़ रुपए के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इनमें इंटेक वेल, नई पाइपलाइन और भंडारण संरचनाएं शामिल हैं।साथ ही वरुणसागर में विशाल वरुण देव प्रतिमा, लेपर्ड सफारी, साइंस पार्क, तारागढ़ का विकास, आईटी पार्क, कन्वेंशन सेंटर, सड़कों, नालों, बिजली एवं स्वास्थ्य अवसंरचना से जुड़े कार्यों से स्थानीय रोजगार, पर्यटन और अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष श्री रमेश सोनी, पार्षद श्री धर्मेंद्र सिंह चौहान, श्री वीरेंद्र वालिया, श्री विक्रम सिंह, पंडित दिव्यप्रकाश, श्री आशीष शर्मा, सरपंच श्री लाल सिंह रावत, श्री महेंद्र सिंह रावत, पंचायत समिति सदस्य श्री गुलाब सिंह, श्री विवेक रावत, श्री रामचंद्र राड़, श्री भीम सिंह रावत, श्री शक्ति सिंह, श्री लक्ष्मण सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved