Post Views 41
January 22, 2026
उदयपुर - अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में पुलिस ने शातिर गांजा सप्लायर सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार कर नशा तस्करी के एक सक्रिय नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। यह कारनामा किया है उदयपुर पुलिस ने।
पकड़ा गया मुख्य सप्लायर पिछले चार महीनों से पुलिस की पकड़ से बाहर था और लगातार अपनी लोकेशन बदलकर तस्करी को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 किलो 200 ग्राम अवैध सूखा गांजा भी बरामद किया है। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि चित्तौड़गढ़ बेल्ट के तस्कर ग्रामीण, जंगल और पहाड़ी रास्तों का इस्तेमाल कर गांजे की खेप मारवाड़ क्षेत्र तक पहुंचाने की फिराक में थे, ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सके। मांडवा थाना पुलिस ने पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में विशेष नाकाबंदी की। आमोद रोड पर बाइक सवार दो युवकों को रोका गया। पूछताछ के दौरान दोनों सकपका गए। तलाशी लेने पर बाइक पर रखे कट्टे से 3 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने चित्तौड़गढ़ निवासी लक्ष्मण और राधेश्याम को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इधर, घंटाघर थाना पुलिस ने अक्टूबर 2025 में पकड़े गए तस्करों से मिली जानकारियों के आधार पर बैकवर्ड लिंकेज इन्वेस्टिगेशन शुरू की। इसी कड़ी में कोटड़ा क्षेत्र के दुर्गम और जंगलों से घिरे इलाकों में दबिश देकर मुख्य सप्लायर रामलाल को गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया है कि रामलाल जंगल और पहाड़ी रास्तों का फायदा उठाकर पूरे सप्लाई नेटवर्क को मैनेज कर रहा था। वह गांजे को छोटे-छोटे पैकेट में बांटकर स्थानीय युवाओं में खपत बढ़ा रहा था। पुलिस अब आरोपियों के बैंक खातों, संपत्तियों और वित्तीय लेन-देन की जांच कर रही है, ताकि नशा तस्करी से अर्जित अवैध कमाई का पूरा ब्योरा सामने लाया जा सके।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved