Post Views 01
January 21, 2026
अजमेर मे केसरगंज स्तिथ श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जेसवाल जैन मंदिर में 19 से 21 जनवरी तक आयोजित “कमलासन पर जिनेन्द्र भगवान विराजमान एवं शिखर ध्वजारोहण समारोह” श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में भव्य रूप से संपन्न हुआ। तीन दिवसीय इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्यार्जन किया। समारोह का आयोजन आचार्य विद्यासागर महाराज के शिष्य मुनि श्री 108 विनमसागरजी महाराज के परम सानिध्य में हुआ। आयोजन के दौरान मंदिर में विराजित मूलनायक भगवान श्री पार्श्वनाथजी, भगवान शीतलनाथजी एवं भगवान पद्मप्रभुजी को विधिवत कमलासन पर विराजमान किया गया। भगवान की प्रतिमा काफ़ी समय se बिना कमलासन के विरजमान थीं जिसके बाद मुनि श्री के सनाध्या मे इस भव्य कार्यक्रम का आज आयोजन किया गया। साथ ही मंदिर के तीनों शिखरों पर ध्वजा स्थापना/ध्वजारोहण किया गया, जिससे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल रहा। आज सुबह भगवान की नित्य पूजन, अभिषेक एवं शांतिधारा के पश्चात मूलनायक भगवान को कमलासन पर विराजमान कर मंदिर के तीनों शिखरों पर ध्वजा स्थापना की गई।
कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं हेतु जैन धर्मशाला परिसर में वात्सल्य भोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें समाजजनों ने स्नेहपूर्वक भाग लिया। आयोजन में मंदिर समिति सहित समाज के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं में सक्रिय सहयोग किया।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved