Post Views 01
January 21, 2026
21 जनवरी अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के लोकार्पण दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार शाम घाटी वाले बालाजी मंदिर पर 71 पाउंड का राम मंदिर की आकृति वाला केक काटा गया और आतिशबाजी के साथ अजमेर के कुमार विनीत सहित अन्य भजन गायको ने अपने भजनों के माध्यम से श्री राम भक्त बालाजी महाराज को रिझाया। संध्या आरती के पश्चात केक काटकर सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर पूरा मंदिर परिसर आकर्षक फूलों और रोशनियों से सजाया गया आरती के पश्चात पूरा मंदिर परिसर जय श्री राम जय हनुमान के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा। बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे श्रद्धालु अपनी कतार में लगकर बालाजी के दर्शन कर रहे थे तो वहीं प्रसाद के लिए भी लंबी-लंबी लाइन लगी हुई थी। मंदिर सेवादार बिट्टू शर्मा ने बताया कि 500 वर्षों के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बना 21 जनवरी को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान श्री राम के मंदिर का लोकार्पण किया गया। इसी खुशी में आज लोकार्पण की पूर्व संध्या पर घाटी वाले बालाजी मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा यह भव्य आयोजन किया गया है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved