Post Views 61
January 21, 2026
उदयपुर- शहर के समीप आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब 27 सवारियों से भरी एक ओवरलोड जीप बेकाबू होकर करीब 60 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए, जिनमें से सात की हालत गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर रेफर किया गया है। यह हादसा उदयपुर में कोटड़ा थाना क्षेत्र के डिंगावरी इलाके में हुआ... जीप बिलवन से कोटड़ा की ओर जा रही थी। चढ़ाई के दौरान अचानक जीप के ब्रेक फेल हो गए। ड्राइवर ने वाहन को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की, लेकिन सवारियों से खचाखच भरी जीप अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गई और गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। कोटड़ा पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर कोटड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल सात लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया।
हादसे में कालू गरासिया, रेशमी गरासिया और सुरेश गरासिया की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें से अधिकांश मांडवा थाना क्षेत्र के मालदर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
कोटड़ा क्षेत्र में ओवरलोड जीपों का चलन आम है। यह इलाका आदिवासी बहुल है, जहां 120 से अधिक जीपें नियमित रूप से संचालित होती हैं और अधिकांश में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई जाती हैं। हादसे का शिकार हुई जीप में भी तय क्षमता से कहीं ज्यादा लोग सवार थे, जिससे हादसे की गंभीरता और बढ़ गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और ओवरलोडिंग को लेकर लापरवाही की बात सामने आ रही है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved