Post Views 21
January 21, 2026
उदयपुर - शहर के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गैस सिलेंडर सप्लाई करने आई पिकअप की लापरवाही ने डेढ़ साल के मासूम की जान ले ली। हादसा इतना अचानक था कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। यह हादसा उदयपुर जिले के फलासिया थाना क्षेत्र में हुआ... यहां आमलिया क्षेत्र के भंवरिया फला में डेढ़ वर्षीय विवेक घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान गैस सिलेंडर सप्लाई करने पहुंची पिकअप बेकाबू होकर पहले पास ही स्थित स्कूल की बाउंड्री वॉल से जा टकराई। घबराए ड्राइवर ने जल्दबाजी में गाड़ी को रिवर्स किया और उसी दौरान पिकअप सीधे मासूम विवेक पर चढ़ गई।
हादसे में बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे के बाद ड्राइवर पिकअप को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर फलासिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पिकअप को गैस सिलेंडरों सहित कब्जे में लिया। मृतक बच्चे के शव को झाड़ोल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। फलासिया थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि बच्चा विवेक पुत्र हीरालाल पारगी अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है। मृतक विवेक चार बहनों में सबसे छोटा और इकलौता भाई था। पिता हीरालाल खेती कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे और गैस एजेंसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई, ड्राइवर की जल्द गिरफ्तारी और मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की। पुलिस ने निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved