Post Views 21
January 12, 2026
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारत एक युवा राष्ट्र है और हमारे युवा ही देश व प्रदेश के वास्तविक कर्णधार हैं। युवाओं की ऊर्जा, नवाचार और संकल्प से ही विकसित भारत एवं विकसित राजस्थान के लक्ष्य को साकार किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार युवाओं के सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह संकल्पित है और बजट को युवा-केन्द्रित बनाना सरकार की प्राथमिकता है, ताकि विकास को नई गति मिले और मजबूत राजस्थान का निर्माण हो सके।
मुख्यमंत्री सोमवार को जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर सार्वजनिक क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के साथ बजट पूर्व संवाद कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने युवाओं को लक्ष्य के प्रति अडिग रहकर कार्य करने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया था। युवा आगे बढ़ेंगे तो देश और प्रदेश स्वतः आगे बढ़ेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
रोजगार और अवसरों के लिए सरकार प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के समय युवाओं के सपनों को ठेस पहुंची थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने सत्ता में आते ही पेपर लीक मामलों पर सख्त कार्रवाई की और पिछले दो वर्षों में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि अब तक 1 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और करीब डेढ़ लाख पदों पर चयन प्रक्रिया जारी है। सरकार ने पांच वर्षों में सरकारी क्षेत्र में 4 लाख और निजी क्षेत्र में 6 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा है, जिसमें निजी क्षेत्र में अब तक ढाई लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिल चुके हैं।
उद्यमिता, कौशल और स्टार्टअप पर फोकस
मुख्यमंत्री ने बताया कि युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं। ‘राइजिंग राजस्थान’ के तहत हुए 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू में से 8 लाख करोड़ रुपये के एमओयू धरातल पर उतर चुके हैं। कौशल विकास के माध्यम से 3 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा करीब 2 लाख युवाओं को इंटर्नशिप, 65 आई-स्टार्टअप लॉन्चपैड नेस्ट की स्थापना और 658 स्टार्टअप्स को सहायता प्रदान की गई है।
पानी-बिजली और विकास का रोडमैप
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने आते ही राज्य के विकास का स्पष्ट रोडमैप तैयार किया। पानी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए रामजल सेतु लिंक परियोजना, शेखावाटी के लिए यमुना जल समझौता, इंदिरा गांधी नहर, देवास, माही और नर्मदा परियोजनाओं पर तेज़ी से कार्य हो रहा है। बिजली क्षेत्र में किसानों को दिन में बिजली देने का वादा पूरा किया जा रहा है और वर्तमान में 22 जिलों में दिन में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। जल्द ही राजस्थान बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा।
‘विकास के साथ विरासत’ और युवा नीति
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘विकास के साथ विरासत’ की अवधारणा पर कार्य कर रही है। शेखावाटी की 662 ऐतिहासिक हवेलियों को संरक्षण एवं पुनरुद्धार के लिए चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में खनिज, पर्यटन, संस्कृति और उद्योग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण युवाओं के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत पर चरणबद्ध रूप से अटल ज्ञान केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। साथ ही नई युवा नीति के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ने के अनेक अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने शिक्षा, रोजगार, कौशल, उद्यमिता और स्टार्टअप से जुड़े सुझाव दिए। मुख्यमंत्री ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि इन्हें आगामी बजट में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव कौशल एवं उद्यमिता संदीप वर्मा, प्रमुख शासन सचिव महिला एवं बाल विकास भवानी सिंह देथा, प्रमुख शासन सचिव वित्त वैभव गालरिया सहित वरिष्ठ अधिकारी और राजस्थान विश्वविद्यालय, राजकीय महाविद्यालयों, आईटीआई व पॉलिटेक्निक के छात्र उपस्थित रहे
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved