Post Views 01
January 12, 2026
शिक्षा और सेवाभाव को जीवन का मूलमंत्र बनाकर विकसित राष्ट्र बनाने में सहभागी बनें : भागीरथ चौधरी
राष्ट्रीय युवा दिवस पर केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान में ‘सृजन–2026’ का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने युवा संकल्प यात्रा को दिखाई हरी झंडी, युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान
किशनगढ़ (अजमेर), 12 जनवरी 2026
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने सोमवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान, बांदरसिंदरी (किशनगढ़) में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा महोत्सव ‘सृजन–2026’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भागीरथ चौधरी ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर ‘युवा संकल्प यात्रा’ का विधिवत शुभारंभ किया, जिसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन दर्शन आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का शाश्वत स्रोत है और आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण व राष्ट्रसेवा ही सच्ची युवा शक्ति की पहचान है। केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि भारत आज अमृत काल से गुजर रहा है, जिसमें युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा, नवाचार, अनुशासन और सेवाभाव को अपने जीवन का मूल मंत्र बनाएं तथा देश को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने में सहभागी बनें।
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान न केवल उच्च शिक्षा बल्कि युवा चेतना, सांस्कृतिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का सशक्त केंद्र बनकर उभरा है। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रदर्शनी, पुस्तक मेला, युवा नवाचार गतिविधियों और सांस्कृतिक आयोजनों को युवाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। तीन दिवसीय ‘सृजन–2026’ महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved