Post Views 01
January 12, 2026
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आगामी बजट के लिए प्राप्त किए सुझाव
अजमेर, 12 जनवरी। उप मुख्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ने आगामी बजट में शामिल करने के लिए हितधारकों एवं आमजन से विस्तृत चर्चा कर सुझाव प्राप्त किए।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी सोमवार को अजमेर जिले के प्रवास पर रही। उन्होंने किशनगढ़ स्थित आरके कम्युनिटी सेंटर में समाज के विभिन्न वर्गों के साथ आगामी बजट के संबंध में चर्चा की। हितधारकों, गणमान्य नागरिकों एवं आमजन से बजट में शामिल करने के लिए सुझाव प्राप्त किए गए। इसमें व्यक्तियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
बैठक में सुझावों के साथ-साथ जिले की विकासात्मक आवश्यकताओं, नवीन योजनाओं, नवाचारों, अधोसंरचना परियोजनाओं, व्यापार वृद्धि, निवेश प्रोत्साहन, रोजगार सृजन, सामाजिक क्षेत्र तथा राजस्व संवर्धन से सम्बन्धित प्रस्तावों पर चर्चा हुई। व्यवहारिक, वित्तीय रूप से युक्तिसंगत, समयबद्ध तथा मापनीय परिणामों वाले प्रस्तावों को प्राथमिकता के साथ सरकार को भेजा जाएगा।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि बैठक में प्राप्त प्रस्तावों की जिला स्तर पर उपयोगिता जांची जाएगी। इसके अपेक्षित सकारात्मक परिणामों पर भी मंथन होगा। इनकी तकनीकि तथा आर्थिक व्यवहार्यता की जांच उपरांत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। धरातल पर उतरने योग्य प्रस्तावों पर प्राप्त सुझावों को अमल में लाया जाएगा।
बैठक में चिकित्सा, सामाजिक न्याय, जन कल्याणकारी योजनाओं, रसद विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, खेल विभाग, उद्योग, राजीविका, महिला एवं बाल विकास, सड़क, पुलिया, बड़ी परियोजनाओं, औद्योगिक क्षेत्रों, अवैध गतिविधियों की रोकथाम, कानून एवं शान्ति व्यवस्था, राजस्व अर्जन सहित विभिन्न विषयों पर सुझाव हितधारकों, गणमान्य नागरिकों एवं आमजन के द्वारा दिए गए है।
इस अवसर पर विधायक श्री रामस्वरूप लाम्बा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती नित्या के., अजमेर नगर निगम के आयुक्त श्री देशल दान, उपखण्ड अधिकारी श्री रजत यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुश्री ज्योति ककवानी, अध्यक्ष श्री जीतमल प्रजापत एवं श्री रमेश सोनी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved