Post Views 01
January 12, 2026
युवा सप्ताह के तहत विविध कार्यक्रमों एवं कौशल दक्षता प्रदर्शनी का शुभारम्भ
अजमेर, 12 जनवरी। राजकीय महिला आईटीआई में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में युवा सप्ताह के तहत विविध कार्यक्रमों एवं कौशल दक्षता प्रदर्शनी का शुभारम्भ सोमावार को भारतीय अभियांत्रिकी सेवा के अधिकारी एवं आरडीएटी जयपुर के सहायक निदेशक श्री मनहर भाई कटारिया एवं मोटिवेशनल स्पीकर एवं देहात प्रकोष्ठ समन्वयक श्री नरेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया गया। संस्थान की छात्राओं द्वारा विविध उत्पाद, मॉडल एवं चार्ट्स बनाए गए है। इनका अवलोकन विभिन्न संस्थानों एवं विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। सहायक निदेशक श्री शैलेन्द्र माथुर ने बताया कि इस उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी आगामी 19 जनवरी तक जारी रहेगी। इस अवसर पर आरडीएटी जयपुर के प्रशिक्षण अधिकारी श्री महेंद्र सैनी, संस्थान के अधीक्षक श्री रविंद्र सिंह रावत सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved