Post Views 01
December 22, 2025
वकीलों द्वारा PWD के अधिशासी अभियंता से मारपीट का मामला, जिला कलेक्ट्रेट के बाहर PWD के इंजीनियरिंग एसोसिएशन का प्रदर्शन
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विपिन जिंदल के साथ वकीलों द्वारा की गई मारपीट को लेकर सोमवार को एक बार फिर राजस्थान इंजीनियर्स एसोसिएशन के बैनर तले समस्त स्टाफ ने एक दिन की पेन डाउन हड़ताल करते रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंच घटना पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान इंजिनियर्स के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस प्रकरण में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं स्टाफ को सुरक्षा देने मांग की। प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्ट्रेट पर बेरीकेट्स लगा कर भरी पुलिस बल तैनात किया गया था।
इंजीनियर्स शेफाली शर्मा और पी एन माहेश्वरी ने बताया कि प्रशासन को वीडियो फोटो के आधार पर दोषियों के खिलाफ स्वत संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, हम पब्लिक डिलिंग में काम करते हैं इसको ध्यान में रखते हुए हमें सुरक्षा की गारंटी दी जाए। इसके साथ ही इंजीनियर्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। इन्हीं सब मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved