Post Views 61
December 22, 2025
लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233-ई2 की ओर से उदयपुर में आयोजित तीन दिवसीय स्पोर्ट्स कार्निवाल मिलाप-2025 का भव्य समापन ओरिएंटल पैलेस रिसोर्ट के रीवा बैंक्विट हॉल में हुआ। समापन समारोह में खेल भावना, उत्साह और सम्मान का अनूठा संगम देखने को मिला। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक ताराचंद जैन रहे। उनके साथ बहु प्रांतीय अध्यक्ष भोपाल से मनीष शाह, प्रांतपाल रामकिशोर गर्ग, उप प्रांतपाल निशांत जैन, उप प्रांतपाल सीपी विजयवर्गीय, पूर्व प्रांतपाल सुरेश गोयल, पूर्व प्रांतपाल अनिल नाहर, पूर्व प्रांतपाल अरविंद चतुर सहित अन्य अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किए।
लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में नागौर एक्सट्रीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि सिवांची मलानी लायंस उपविजेता रही। इस मुकाबले में मनीष टांक को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं टेनिस बॉल क्रिकेट में जवाई लेपर्डस ने विजेता का ताज पहना और शिवगंज स्ट्राइकर्स उपविजेता रही। मनीष शर्मा को मैन ऑफ द मैच का सम्मान मिला।
स्पोर्ट्स कार्निवाल के संयोजक नितिन शुक्ला ने बताया कि लेदर बॉल क्रिकेट में मैन ऑफ द टूर्नामेंट और बेस्ट बैट्समैन का खिताब मनीष शर्मा को मिला, जबकि कृष्णपाल सिंह बेस्ट बॉलर रहे। टेनिस बॉल क्रिकेट में मैन ऑफ द टूर्नामेंट और बेस्ट बैट्समैन विक्रमजी परमार तथा बेस्ट बॉलर जितेश शर्मा रहे।
समारोह में क्रिकेट के साथ-साथ शतरंज, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, अंताक्षरी और सिंगिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। पूरे आयोजन में खेल भावना और आपसी सौहार्द का शानदार उदाहरण देखने को मिला।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved