Post Views 01
December 21, 2025
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलैह के 814 वें उर्स के मौके पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रेश कुमार जी की जानिब से भेजी गई चादर आज ख्वाजा के दरबार में पेश की गई। चादर लेकर पहुंचे वक्फ की सदारत कर रहे नुमाइंदों ने बताया कि चादर के इस जुलूस में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक अबू बकर नकवी, रेशमा हुसैन, इरफान मिर्ज़ा, नवाबुद्दीन, बहन अमतुल सहित अनेक बहने भी शामिल है जिन्होंने अपने हाथों से इस चादर को 2 महीने की मेहनत के बाद बनाया जो आज ख्वाजा के दरबार में पेश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इंद्रेश कुमार जी ने अपने संदेश में लिखा है कि भारत एक बार फिर से अखंड भारत बने जिस तरह से ख्वाजा का भारत था सभी हिंदू मुस्लिम सिख इसाई मिलजुल कर भाईचारगी के साथ देश की तरक्की में शामिल हो इस तरह की दुआ की गई है। खादिम दौलत अली चिश्ती की सदारत में ख्वाजा के दरबार में चादर पेश की गई सभी की दस्तार बंदी कर तबर्रूक भेंट किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved