Post Views 871
May 29, 2017
मॉनसून से पहले की बारिश ने बेगलुरू के लोगों को गर्मी से राहत दी है, लेकिन शहर की झीलों के करीब रहने वाले लोगों को इसके चलते अजीब दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इस वीकेंड पर वर्थुर झील से अचानक झाग निकलने लगा.शहर की कई दूसरी झीलों की तरह वर्थुर झील में भी प्रदूषण की वजह से ये झाग बनता है. झील के किनारे बनाई गई बाउंड्री वॉल इस झाग से स्थानीय आबादी को महफूज रखती है. लेकिन पिछले हफ्ते हुई बारिश से झील का जलस्तर बढ़ा तो ये झाग भी सड़कों पर आ गया. इसके चलते व्हाइटफील्ड मेन रोड पर आवाजाही करने वाले लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा. इस झाग से संपर्क कई तरह की बीमारियों को न्योता दे सकता है लिहाजा सड़क पर लोग इससे बचते दिखे. फिर भी कई बाइक सवारों के हेलमेट में झाग घुस गया. झाग से निकलने वाली दुर्गंध स्थानीय लोगों का जीना और ज्यादा मुहाल कर रही है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved