Post Views 641
December 18, 2025
उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक होटल में अचानक पुलिस की दबिश पड़ गई। होटल के अंदर का नज़ारा देखकर खुद पुलिस भी चौंक गई। कमरों में संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं और जैसे ही पुलिस ने एंट्री की, वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर गिर्वा डीवाईएसपी गोपाल चंदेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से होटल पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 31 युवकों और 8 युवतियों को संदिग्ध हालात में हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सभी युवक-युवतियां मध्य प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने होटल के अलग-अलग कमरों की तलाशी ली, जहां युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री, कई मोबाइल फोन और नकदी भी जब्त की गई है। पुलिस का मानना है कि ये सभी सामान इस अवैध धंधे से जुड़े अहम सबूत हो सकते हैं। मामले में होटल संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में होटल संचालक की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। सायरा थाना पुलिस ने होटल संचालक सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब जब्त मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और चैट रिकॉर्ड खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अवैध वेश्यावृत्ति का नेटवर्क कितना बड़ा है और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि उदयपुर या आसपास के अन्य इलाकों में भी ऐसे ठिकाने सक्रिय हैं या नहीं। कार्रवाई के बाद पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि जिले में अवैध वेश्यावृत्ति और अनैतिक गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल सायरा थाना पुलिस और गिर्वा सर्कल की टीम मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved