Post Views 01
December 16, 2025
भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ, जिला-अजमेर सम्बद्ध - अखिल भारतीय आंगनबाड़ी महासंघ व भारतीय मजदूर संघ, अन्य पिछड़े वर्ग सर्वे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ कि ड्यूटी प्रगणकों के रूप में लगाई गई है। हमें जो ICDS से जो मोबाइल दिए हैं उनमें यह ऐप नहीं चल रहे हैं।इसलिए हमारी अपील है कि सर्वे का समय निर्धारित किया जाए।कार्यकर्ताओं की ड्यूटी अपने वार्ड भाग संख्या में ही लगाई जाए।विभाग द्वारा 5G का मोबाइल उपलब्ध नहीं करवाया है इसकी व्यवस्था करवाते हुए नेट रिचार्ज की राशि भी दिलाई जावे।सर्वे का कार्य के बदले अतिरिक्त मानदेय का भुगतान कराया जाए।शीतकालीन अवकाश जो विभाग द्वारा दिए जाते हैं उसे रद्द नहीं किया जाए।रविवार एवं सरकारी अवकाश को सर्वे से मुक्त रखा जाए।आंगनबाड़ी केंद्र चलाने का समय निर्धारित कराया जाए।
मंगलवार को OBC सर्वे ड्यूटी एवं विभाग से अतिरिक्त अन्य कार्य को निरस्त करने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved