Post Views 01
December 16, 2025
अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 814वां उर्स कल से शुरू होगा उससे पहले सुरक्षा व्यवस्था सख्त
अजमेर जिला पुलिस का फ्लैग मार्च, एसपी वंदिता राणा के नेतृत्व में कानून व्यवस्था के लिए निकला फ्लैग मार्च
अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 814 वें उर्स से पूर्व कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए मंगलवार रात जिला पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ के नेतृत्व में शहर के सभी थाना अधिकारी इस फ्लैग मार्च में शामिल हुए। फ्लैग मार्च की शुरुआत पुरानी मंडी से हुई, जो नया बाजार और दरगाह बाजार होते हुए प्रमुख मार्गों से गुजरा। फ्लैग मार्च के जरिए भारी पुलिस बल की मौजूदगी ने आमजन को सुरक्षा का संदेश दिया। प्रशासन का उद्देश्य उर्स के दौरान शांति, सौहार्द,सद्भाव एवं सुचारू कानून व्यवस्थाएं बनी रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved