Post Views 01
December 16, 2025
महिला अधिकारिता विभाग में हुआ श्रमदान
अजमेर, 16 दिसंबर। वर्तमान राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मगंलवार को महिला अधिकारिता कार्यालय में साफ-सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। उप निदेशक महिला अधिकारिता श्रीमती मेघा रतन ने बताया कि वर्तमान राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मगंलवार को कार्यालय में प्रातः 10 से 11 बजे तक साफ-सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें पर्यवेक्षक एवं कार्यालय कार्मिक एवं पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केन्द्र एवं जिला हब की टीम ने भी सहभागिता की। उन्होंने बताया कि कार्यालय परिसर एवं कक्षों को साफ-सफाई एवं अतिरिक्त पत्रावलियों का उचित तरीके से रख-रखाव को सुनिश्चित करवाया गया ।
संभागीय आयुक्त कार्यालय में हुआ श्रमदान
अजमेर, 16 दिसंबर। वर्तमान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में मगंलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में साफ-सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्रीमती दीप्ति शर्मा, संयुक्त निदेशक आयोजना श्रीमती पुष्पा सिंह मेहरा एवं कार्यालय के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved