Post Views 01
December 16, 2025
अजमेर जिला बार एसोसिएशन के हाल ही में संपन्न हुए चुनावों के बाद नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को निवर्तमान अध्यक्ष ने सौंपा चार्ज, सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी सदस्यों का माल्यार्पण कर किया स्वागत
अजमेर जिला बार एसोसिएशन के संपन्न हुए चुनावों के बाद मंगलवार को नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें निवर्तमान बार अध्यक्ष अशोक रावत ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेंद्र ओझा को चार्ज सौंपा। साथ ही नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष संदीप यादव, सचिव रूपेंद्र परिहार, सहसचिव पीयूष जैन, कोषाध्यक्ष भगवान दास और पूर्व में निर्विरोध निर्वाचित पुस्तकालय अध्यक्ष मनोज कोटिया का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष योगेंद्र ओझा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में वकीलों के मान सम्मान के साथ नए न्यायालय भवन में वकीलों की चैंबर और बैठने की उचित व्यवस्था सहित भवन में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की रहेगी। उन्होंने कहा कि 52 वीं जिला बार कार्यकारिणी बनी है इसके लिए वे अपनी ओर से बेहतरीन कार्य करने का प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि 1550 बार सदस्यों में से 1319 ने मतदान किया था जिसमें 456 मतों से योगेंद्र ओझा ने जीत दर्ज की थी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved