Post Views 171
December 16, 2025
उदयपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) पर तीखा हमला बोला है। राठौड़ ने BAP नेताओं की कार्यशैली की तुलना नक्सलियों से करते हुए कहा कि जिस तरह से वे आंदोलन करते हैं और अलग भील प्रदेश की मांग उठाते हैं, वह देश में अराजकता फैलाने की साजिश का हिस्सा है। उदयपुर स्थित भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान राठौड़ ने कहा कि भील प्रदेश की मांग देश को टुकड़ों में बांटने की कोशिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि BAP नेता नक्सलवाद की तर्ज पर माहौल बनाकर नौजवानों को गुमराह करना चाहते हैं।
राजेंद्र राठौड़ ने BAP सांसद राजकुमार रोत के बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि कमीशनखोरी को सही ठहराना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि सवाल पूछने के बदले पैसे लेने वालों की अब सच्चाई सामने आ चुकी है और उनका राजनीतिक विस्तार अब रुक गया है। भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए राठौड़ ने कहा कि वसुंधरा राजे का कार्यकाल स्वर्णिम रहा और अब भजनलाल सरकार ने राजस्थान की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल दी है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले पंचायती राज और निकाय चुनाव BAP के लिए ‘लिटमस टेस्ट’ साबित होंगे।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राठौड़ ने कहा कि लोकतंत्र में विधानसभा से बड़ा कोई मंच नहीं है। उन्होंने चुनौती दी कि विधानसभा में आंकड़ों के साथ साबित किया जाएगा कि कांग्रेस के पांच साल की तुलना में भाजपा सरकार के दो साल का कार्यकाल कहीं बेहतर रहा है। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री मिथलेश गौतम, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह सहित कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved