Post Views 121
December 16, 2025
उदयपुर जिले में मावली तहसील के छोटे से गांव सवानिया की रहने वाली हिमानी श्रीमाली ने युवा संसद में अपनी बेबाक और सशक्त आवाज़ से पूरे सदन का ध्यान खींचा। किशोर-किशोरियों और विशेष रूप से बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार जैसे संवेदनशील मुद्दों को मजबूती से उठाने वाली हिमानी, युवा संसद में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में नजर आईं। उनके प्रभावशाली उद्बोधन के बाद सदन तालियों से गूंज उठा। युवा संसद में शानदार प्रदर्शन के बाद जब हिमानी उदयपुर पहुंचीं तो रेलवे स्टेशन से लेकर उनके विद्यालय तक उनका भव्य स्वागत किया गया। श्रीमाली मेवाड़ समाज के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली के नेतृत्व में समाजजन और परिजनों ने स्टेशन पर माला पहनाकर स्वागत किया। पिता अशोक श्रीमाली, नाना कुंदन लाल श्रीमाली और अन्य परिजनों ने हिमानी का उत्साह बढ़ाया। इसके बाद हिमानी अपने विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोपड़ा पहुंचीं, जहां विद्यालय स्टाफ और ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर उनका अभिनंदन किया। कक्षा 12वीं की छात्रा हिमानी का चयन जिला स्तरीय प्रबल कार्यक्रम के तहत युवा संसद के लिए हुआ था। राजस्थान विधानसभा में आयोजित विशेष सत्र में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की मौजूदगी में युवा संसद का आयोजन किया गया। सदन में हिमानी ने किशोर-किशोरियों के मानसिक स्वास्थ्य, शिक्षा से जुड़ी चुनौतियों, सामाजिक संवेदनशीलता, युवाओं की भूमिका और बालिकाओं पर यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर विषयों पर आत्मविश्वास और तार्किक ढंग से अपनी बात रखी। उनकी स्पष्ट अभिव्यक्ति और विषय पर मजबूत पकड़ ने सभी को प्रभावित किया। हिमानी एक साधारण परिवार से आती हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, मेंटर शिक्षिका माला रामावत, विद्यालय के प्रधानाचार्य और समस्त शिक्षकों को दिया। हिमानी की इस उपलब्धि से उनका परिवार ही नहीं, बल्कि गांव सवानिया और पूरा मावली क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved