Post Views 71
December 14, 2025
एलीवेटेड रोड़ अब रामसेतु, चौथी भुजा भी आवागमन के लिए खुली, विधानसभा अध्यक्ष ने दी सौगात, भव्य समारोह में नामकरण, शहर के संत, प्रबुद्धजन व जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
अजमेर, 14 दिसम्बर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को एलीवेटेड रोड़ की चौथी भुजा को शुरू कर इस पूरे मार्ग को रामसेतु के नाम की सौगात दी। बड़ी संख्या में आमजन, प्रबुद्ध नागरिक व संत भी उपस्थित रहे।
अजमेर शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही एलीवेटेड रोड का नामकरण ‘रामसेतु’कर विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने विधिवत रूप से अनावरण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा इसी वर्ष एलीवेटेड रोड के नामकरण ‘रामसेतु’ को स्वीकृति प्रदान की गई थी। यह निर्णय राष्ट्रीय गौरव, सांस्कृतिक चेतना और ऎतिहासिक विरासत को सहेजने की भावना के अनुरूप लिया गया है। अजमेर की एलीवेटेड रोड शहर के प्रमुख स्टेशन रोड, पृथ्वीराज मार्ग, कचहरी रोड एवं नसियां जी रोड के ऊपर से होकर गुजरती है और शहर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ते हुए यातायात को निर्बाध बनाती है। ‘रामसेतु’ नामकरण से यह मार्ग भौतिक के साथ सांस्कृतिक रूप से भी शहर को जोड़ने का कार्य करेगा।
फव्वारा चौराहा पर आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने कहा कि अजमेर में राष्ट्रीय गौरव को अग्रणी रखने का एक सतत अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पूर्व में भी गुलामी के प्रतीक रहे नामों को बदलकर राष्ट्रीय एवं ऎतिहासिक गौरव के अनुरूप नामकरण किए गए हैं। इसी क्रम में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के होटल ‘खादिम’ का नाम बदलकर अजमेर के ऎतिहासिक नाम ‘अजयमेरू’ रखा गया। वहीं शहर को पेयजल आपूर्ति करने वाली फॉयसागर झील का नाम ‘वरुण सागर’ किया गया। इसके अतिरिक्त स्टेशन रोड स्थित किंग एडवर्ड मेमोरियल का नाम बदलकर ‘महर्षि दयानंद विश्रांति गृह’ किया गया है।
इस अवसर पर नृसिंह मंदिर के महंत श्री श्यामशरण दास, सतीश बसंल, योगेश शर्मा एवं जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved