Post Views 81
December 14, 2025
भाजपा सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में स्वच्छता नागरिक सहभागिता, जन जागरूकता अभियान के तहत नगर निगम के सहयोग से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शुरुआत वंदे मातरम गीत के साथ हुई। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर झाडू लगाकर सफाई की और श्रमदान का संदेश दिया गया इसके साथ ही स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
चिकित्सा एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा अस्पताल में वॉल पेंटिग भी की गई। इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने स्वच्छता की शपथ दिलाई कार्यक्रम में जेएलएन मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. अनिल सामरिया, अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अरविन्द खरे,नगर निगम आयुक्त देशलदान, नगर निगम उप महापौर नीरज जैन, सीएमएचओ डॉ. ज्योत्सना रंगा, उपअधीक्षक डॉ. अमित यादव आदि मौजूद रहे।
डॉ अनिल समरिया ने बताया कि सभी ने पूरे सप्ताह में 100 घंटे सफाई के लिए समर्पित करने की शपथ ली है साथ ही अपने आसपास हर जगह साफ-सफाई रखने का संकल्प भी लिया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved