Post Views 21
December 14, 2025
तीर्थ नगरी पुष्कर में आगामी वर्ष 23 फरवरी से आयोजित होने वाली बागेश्वर धाम की तीन दिवसीय हनुमंत कथा और बागेश्वर धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर रविवार को माली मंदिर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह आयोजन पुष्कर राज महाराज के आशीर्वाद से बागेश्वर धाम के प्रमुख पीठाधीश्वर एवं उपासक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सान्निध्य में होने जा रहा है। बैठक में सनातन प्रेमियों और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
बैठक के दौरान बागेश्वर धाम कथा और यात्रा से संबंधित मोबाइल एप और पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर का विमोचन महिला शक्ति द्वारा किया गया, वहीं कार्यकर्ताओं को मोबाइल एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली सनातन संकल्प यात्रा, जिसमें पुष्कर से बागेश्वर धाम तक भक्त रवाना होंगे, उसके बारे में भी विस्तार से बताया गया।
बैठक में जानकारी देते हुए गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि फरवरी में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय हनुमंत कथा से पूर्व कथा आयोजन समिति से जुड़े करीब 200 से अधिक सेवाधारी भक्त और कार्यकर्ता 23 दिसंबर को संकल्प यात्रा के रूप में पुष्कर से बागेश्वर धाम पहुंचकर धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। पवन शर्मा ने बताया कि ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी सेवाधारी भक्त और कार्यकर्ता 22 दिसंबर की शाम को पुष्कर से रवाना होंगे। यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए ही माली मंदिर में यह बैठक आयोजित की गई।
आयोजकों द्वारा इच्छुक सेवादारों की सूची तैयार की जा रही है और यात्रा में शामिल होने के लिए बागेश्वर धाम के अनुयायी और सनातन प्रेमी लगातार रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। जिन भक्तों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे मोबाइल एप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं।
बैठक के दौरान पंडित कैलाश नाथ दाधीच, सावित्री प्रसाद गौतम, लक्ष्मी देवी पाराशर, सविता पाराशर, अरुण पाराशर सहित अन्य वक्ताओं ने कथा और यात्रा की तैयारियों को लेकर अपने सुझाव रखे। बैठक में रघु पारीक, कमल पाराशर, अरुण पाराशर, अजय पाराशर, भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक, देवांश पाराशर, शुभम पाराशर, विनीत पारीक, मुरारी वैष्णव, अमरचंद राजपुरोहित, पुरुषोत्तम पाराशर, विष्णु पाराशर, संदीप पाराशर, मंजू शर्मा, किरण शर्मा, लीना पाराशर, शिमला पाराशर सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक के माध्यम से कथा और यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर स्पष्ट दिशा तय की गई, जिससे आगामी आयोजन को भव्य और सफल बनाया जा सके।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved