Post Views 1331
May 29, 2017
नई दिल्ली- रक्षामंत्री अरुण जेटली ने देश में निर्मित स्कॉरपियन पनडुब्बी से सफलता पूर्वक हुए एक टॉरपिडो के परीक्षण पर इसमें शामिल वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी है.जेटली ने लगातार कई ट्वीट करते हुए कहा, देश में बने पहले स्कॉरपियन वर्ग की पनडुब्बी से सफलतापूर्वक टॉरपिडो के परीक्षण के लिए हमारे वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई. उन्होंने कहा, स्वेदशनिर्मित स्टेल्थ (रडार पर नहीं आनेवाली) प्रणाली वाली पनडुब्बी पानी के नीचे भारतीय नौसेना की क्षमता को बढ़ाएगी.टॉरपिडो का परीक्षण हाल ही में किया गया था. नौसेना की परियोजना 75 के तहत छह स्कॉरपियन वर्ग की पनडुब्बी का निर्माण किया जा रहा है.इन पनडुब्बियों की डिजाइन फ्रांसीसी नौसेना रक्षा और उर्जा कंपनी डीसीएनएस ने की है और इसका निर्माण मझगांव डॉक लिमिटेड मुंबई में कर रही है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved