Post Views 01
November 1, 2025
अजमेर में चोरों के हौसले बुलंद, लगातार पुलिस को चुनौतियां देते हुए आ रहे नजर, सिविल लाइन थाना क्षेत्र घूघरा घाटी के पास एक निर्माणधिन मकान से RCC की प्लेट चोरी कर शातिर चोर हुए फरार
चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश की शुरू
सिविल लाइन थाना अंतर्गत घूघरा गांव भुनाबाय में निर्माणाधीन मकान में आरसीसी की शटरिंग के काम में आने वाली लोहे की प्लेट चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित गुलजार ने बताया कि पड़ोसियों ने सूचना दी की कुछ युवक मोटरसाइकिल पर प्लेट चोरी करके ले जा रहे हैं। जब वह पहुंचे और उन्होंने वहां सीसीटीवी चेक किया तो मोटरसाइकिल पर दो युवक आरसीसी की लोहे की प्लेट चोरी करके ले जाते दिखाई दे रहे हैं। उनके द्वारा सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी गई है और साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दिया गया है ।पुलिस चोरों की तलाश में जुड़ गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved