Post Views 51
October 27, 2025
उदयपुर। फतहनगर में पानी पीने के बाद एक युवती को सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद परिवार ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने युवती का शव लेकर सीधे फैक्ट्री के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि केमिकल युक्त दूषित पानी पीने के कारण सोनू कंवर की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि यूएस अमीनो प्रा.लि. कंपनी से निकलने वाला केमिकल आसपास के कुओं के पानी में मिल रहा है। ग्रामीण इन्हीं कुओं से पीने का पानी लाने को मजबूर हैं, और किसान भी अपनी फसलों को इसी दूषित पानी से सींचने के लिए विवश हैं। यह घटना वासनीकला पंचायत के लदाना गांव में हुई। धरना स्थल पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मावली एसडीएम रमेश सिरवी पहुंचे। ग्रामीणों ने एसडीएम को घेर लिया और उन्हें बोतल में भरा हुआ वही दूषित पानी पीने के लिए कहा, जिससे युवती की मौत होने का आरोप है। एसडीएम ने पानी पीने से इनकार कर दिया। मृतक युवती के परिवार ने बताया कि सोनू कंवर ने पानी पिया था, जिसके बाद से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। शाम को उसे अस्पताल ले जाया गया और दवा दी गई, लेकिन रात भर उसकी हालत खराब रही। सुबह जल्दी उसे वापस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। धरना स्थल पर मावली एसडीएम रमेश सिरवी के पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनसे सीधा सवाल किया कि आखिर अब तक फैक्ट्री को बंद क्यों नहीं किया गया? एसडीएम ने जवाब दिया कि प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने उन्हें बताया है कि फैक्ट्री बंद है, जिस पर ग्रामीण भड़क उठे और उन्होंने कहा कि फैक्ट्री तो चालू है और प्रदूषण नियंत्रण विभाग झूठ बोल रहा है। ग्रामीण फैक्ट्री को सील करने की मांग पर अड़े हुए हैं, जिससे माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved