Post Views 41
October 14, 2025
पुष्कर में फायरिंग की अफवाह से मचा हड़कंप, पुलिस ने बताया मामला झूठा
हनुमान मंदिर पर फायरिंग की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में नहीं मिला कोई सबूत
पुष्कर। तीर्थ नगरी पुष्कर में मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कस्बे के अजमेर चुंगी नाके के सामने स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर फायरिंग की सूचना पुलिस तक पहुंची। सूचना मिलते ही पुष्कर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की। मंदिर में सेवा देने वाले शिव महाराज ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे वह मंदिर में पूजा कर रहे थे। इसी दौरान फूल बेचने वाले ने उन्हें बाहर किसी आवाज की सूचना दी। जब वह मंदिर से बाहर निकले, तो जमीन पर एक गोली जैसी धातु की वस्तु दिखाई दी। उन्होंने जब उसे उठाया तो उसमें तपन महसूस हुई। इस पर उन्होंने मौके से गुजर रहे ट्रैफिक पुलिस के जवानों को बुलाया और वह वस्तु उनके सुपुर्द कर दी। पुष्कर पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर करीब एक घंटे तक आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन किसी भी कैमरे में गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, पर किसी ने फायरिंग की आवाज नहीं सुनी। थाना प्रभारी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि मौके से बरामद धातु वस्तु किसी बच्चे के गले में पहनने वाले खिलौने जैसी प्रतीत हो रही है। प्रारंभिक जांच में फायरिंग की कोई पुष्टि नहीं हुई है । आगे मामले की जांच जारी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved