Post Views 71
October 14, 2025
मांगलियावास थाना अंतर्गत मायापुर गांव से आये ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, जिला कलेक्टर लोकबंधु और पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा को दिया ज्ञापन, गांव की बेटी को जहर देकर मारने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग
मांगलियावास थाना अंतर्गत मायापुर गांव में 10 सितंबर को परिवार की जेठ जेठानी पति और उनके बेटों ने मिलकर जहर देकर परिवार की बहू की निर्मम हत्या कर दी इस मामले में 11 सितंबर को अमृत का नैना देवी की बहन तीन ने ग्रामीण और अधिवक्ताओं के साथ जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा ने आश्वस्त किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा लेकिन आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है मांगलियावास थाना पुलिस भी आरोपियों से मिली हुई है ऐसे में मटका की बेटे को ना तो कोई अंतिम संस्कार के बाद की कर्म क्रियो के लिए घर में स्थान मिल रहा है ना ही मृतक की फोटो लगाकर संवेदना व्यक्त करने के लिए ग्रामीणों को आने दिया जा रहा है ऐसे में गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है इसलिए आज सभी ग्रामीण एकत्रित होकर अमृत का नैना देवी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आपके पास पुणे आए हैं और मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द हमारे गांव की बेटी नैना रावत पुत्री भारमल रावत के हत्यारे ससुराल पक्ष के पति-जयसिंह रावत, जेठ-रामसिंह रावत, जेठानी सोरती देवी तथा उनके दो पुत्र बन्ने सिंह, उदम सिंह को गिरफ्तार किया जाए। पुलिस की कार्यशैली से समस्त ग्रामवासी घोर आक्रोशित है। समस्त ग्रामवासियों की द्वारा मांग की जा रही है कि
नैना देवी के हत्यारों को तुरन्त गिरफ्तार करके उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जावे। नैना देवी के पुत्र को न्याय दिलाया जावे। आपके पुलिस कर्मचारियों को जनता के प्रति कर्त्तव्यनिष्ठ रहने की सलाह प्रदान की जावे ताकि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे। थाना मांगलियावास के एसआई. हुकुम सिंह के दुर्व्यवहार व पक्षपात भी नैना देवी की हत्या का कारण है। जिसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करते हुए उन्हें निलम्बित किया जावे ताकि आम जनता को न्याय मिल सके।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved