Post Views 11
October 14, 2025
क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत फाइनेंस मामले को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने दो भाइयों पर किया जानलेवा हमला,
कुल्हाड़ी और डंडों से हुए हमले में दोनों गंभीर घायल अस्पताल में इलाज जारी, क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच
अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत में बदमाशों ने अपने साथियों के साथ इलाके के हिस्ट्रीशीटर और उसके भाई पर कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ओर मौके से फरार हो गए।विवाद फाइनेंस पर ली गई पिकअप जीप को रुकवाने को लेकर हुआ था। घटना माकड़वाली गांव में सोमवार अपराह्न 4 बजे बजे की है, जबकि मुकदमा देर रात 11 बजे दर्ज हुआ है। घायलों को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया है।
दरअसल फाइनेंस पर चल रही पिकअप जीप की किश्तें बकाया होने को लेकर विवाद हुआ जिसमें घायल हुए दोनों भाई समझाइश के लिए गए थे जहां से वापस लौटते वक्त बदमाशों ने पीछे से हमला कर दिया। मारपीट करने वाले फाइनेंस कंपनी के थे या कोई और ये तो जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा। मारपीट की घटना के बाद माकड़वाली निवासी घायल हिस्ट्रीशीटर के भाई शिवराज पुत्र बीरम गुर्जर ने क्रिश्चियन गंज थाने में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में शिवराज ने बताया कि माकड़वाली में हाईवे के पास गोपाल की थड़ी पर उसका भाई राजवीर उर्फ राजू, सेठु गुर्जर और अन्य दोस्त बैठे हुए थे। इस दौरान सेठु के पास सुरेंद्र गुर्जर का कॉल आया कि एक पिकअप गाड़ी एक्सीडेंट करके आ रही है, उसको रुकवा लेना। इसके बाद सेठु और उसके दोस्तों ने उधर से गुजर रही पिकअप गाड़ी को रुकवा लिया।
फिर सुरेंद्र और उसके साथ दो-तीन अन्य लोग थड़ी पर पहुंच गए। वहां पहुंचते ही सुरेंद्र और उसके साथियों ने फाइनेंस की किश्त बकाया होने को लेकर ड्राइवर के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान सेठु और राजवीर ने बीच-बचाव कर रोक लिया। ड्राइवर ने उसे बताया कि पिकअप की सारी किश्त जमा है और उसके पास सारी रसीद है। फिर सुरेंद्र और उसके साथी वापस लौट गए।
हिस्ट्रीशीटर के भाई ने बताया कि फिर राजवीर, सेठु और अन्य दोस्त जनाना रोड शिवराजी चौराहा के पास थड़ी पर चाय पीने बैठ गए। कुछ देर बाद सुरेंद्र गुर्जर और उसका भाई जगदीश दो-तीन अन्य लोगों के साथ कुल्हाड़ी और डंडे लेकर वहां पहुंचे ओर आते ही ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी-डंडों से सेठु और राजवीर पर हमला कर दिया। मारपीट में हिस्ट्रीशीटर और उसका दोस्त घायल हमले में राजवीर के सिर पर गंभीर चोट आई अस्पताल में उसके सिर में डेढ़ सौ टांके लगे हैं और बहुत सारा खून बह गया। जबकि सेठु के सिर में गंभीर चोटें, पैर में फ्रैक्चर हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ को देखकर सुरेंद्र और उसका भाई वहां से अन्य साथियों के साथ फरार हो गए।
पुलिस दर्ज मुकदमे के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है ।मौके पर लगी सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved