For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 111023718
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: आदर्श विद्या निकेतन में वार्षिकोत्सव आयोजित, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी रहे मुख्य अतिथि |  Ajmer Breaking News: आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत विधानसभा सम्मेलन आयोजित |  Ajmer Breaking News: श्री पुष्कर मेला - 2025, जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने अधिकारियों के साथ किया मेला क्षेत्र का अवलोकन |  Ajmer Breaking News: राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के तहत अन्न प्राशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन,जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने किया रेसिपी प्रदर्शनी का अवलोकन |  Ajmer Breaking News: श्री अमिताभ, महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे का अजमेर मंडल दौरा  |  Ajmer Breaking News:  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्तर पर दिनांक 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर को मनाया जा रहे सीपीआर जागरूकता सप्ताह |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में फायरिंग की अफवाह से मचा हड़कंप, पुलिस ने बताया मामला झूठा |  Ajmer Breaking News: क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत फाइनेंस मामले को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने दो भाइयों पर किया जानलेवा हमला, |  Ajmer Breaking News: जे.एल.एन. अस्पताल, अजमेर – सेवा, समर्पण और संवेदना की पहचान। |  Ajmer Breaking News: मांगलियावास थाना अंतर्गत मायापुर गांव से आये ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, | 

अजमेर न्यूज़: विश्वविख्यात अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ अब अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं।

Post Views 91

October 14, 2025

तीर्थराज पुष्कर में मेले की तैयारियों का लिया जायजा प्रशासनिक टीम उतरी मैदान में, अब तक जारी नहीं हुई मेला कार्यक्रम की सरकारी सूची,

तीर्थराज पुष्कर में मेले की तैयारियों का लिया जायजा प्रशासनिक टीम उतरी मैदान में, अब तक जारी नहीं हुई मेला कार्यक्रम की सरकारी सूची, स्थानीय और पर्यटकों को नहीं पता किस दिन होगी कौन सी प्रतियोगिता, कब होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

विश्वविख्यात अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ अब अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। मंगलवार को जिला कलेक्टर लोकबंधु और पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने अधिकारियों की टीम के साथ पुष्कर पहुँचकर मेले की व्यवस्थाओं का ग्राउंड जीरो पर जायजा लिया। कलेक्टर और एसपी ने मेला मैदान, पशु मेला स्थल, पार्किंग व्यवस्था, यातायात मार्गों, और श्रद्धालुओं की सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा की। इस दौरान नगर परिषद, पुलिस और पशुपालन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। 

कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस बार पुष्कर मेले को और भी भव्य और व्यवस्थित रूप में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में पशुपालकों के लिए निःशुल्क भूमि आवंटन की प्रक्रिया को इस वर्ष ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से सुगम बनाया गया है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालक आसानी से लाभ उठा सकें। साथ ही, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न विभागों के हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। कलेक्टर ने बताया कि पुष्कर सरोवर का जलस्तर इस बार पहले से अधिक है, ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी तैनात की गई हैं। मेले के दौरान महाआरती और दीपदान जैसे भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जो देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहेंगे। हालांकि, प्रशासनिक तैयारियाँ तेज़ी से जारी हैं, मगर इस वर्ष के लिए अब तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पशु प्रतियोगिताओं की आधिकारिक सूची सार्वजनिक नहीं की गई है, जिससे पर्यटक और श्रद्धालु कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी से वंचित हैं। स्थानीय नागरिकों और मेला प्रेमियों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द ही कार्यक्रम सूची जारी करेगा ताकि इस बार का अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला और भी जीवंत, आकर्षक और व्यवस्थित रूप में सम्पन्न हो सके। इस दौरान एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह, राठौड़ ज्योति ककवानी, उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर, ASP  दीपक कुमार शर्मा,  पुष्कर नगर परिषद के आयुक्त जनार्दन शर्मा, पशु विभाग निरीक्षक डॉ. सुनील घीया मौजूद रहे ।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved