Post Views 01
July 11, 2025
जयपुर। राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2021 के चर्चित पेपर लीक मामले में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने गुरुवार को तीन और गिरफ्तारियां की हैं। इस बार गिरफ्त में आए हैं पूर्व आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के सहयोगी कुंदन कुमार पंड्या के परिवार के सदस्य — उसकी बेटी रिद्धी पंड्या, भतीजा नैतिक पंड्या और भतीजी नेहा पंड्या।
एडीजी एसओजी वी.के. सिंह ने बताया कि जांच के दौरान इनपुट मिलने पर गहराई से जांच की गई, जिसमें पुष्टि हुई कि बाबूलाल कटारा द्वारा लीक किया गया प्रश्नपत्र कुंदन पंड्या को सौंपा गया था, जिसने यह पेपर अपने परिजनों को उपलब्ध कराया। रिद्धी, नैतिक और नेहा ने लीक पेपर के आधार पर परीक्षा दी और लिखित परीक्षा पास भी कर ली, लेकिन फिजिकल टेस्ट में असफल हो जाने के कारण चयन नहीं हो सका।
गौरतलब है कि इस मामले में मुख्य आरोपी कुंदन कुमार पंड्या को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वह राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कन्यालाघाटा, पालवड़ा, डूंगरपुर में तृतीय श्रेणी अध्यापक के पद पर कार्यरत था। उसने सबसे पहले पेपर अपनी बेटी रिद्धी को, फिर अपने भाई लोकेन्द्र के पुत्र नैतिक और भाई की पुत्री नेहा को उपलब्ध कराया था।
गुरुवार को तीनों को एसओजी मुख्यालय जयपुर बुलाकर पूछताछ की गई, जहां आरोप सिद्ध होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इस मामले में अब तक एसओजी कुल 116 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved