Post Views 121
July 4, 2025
उदयपुर। राजस्थान पुलिस द्वारा राज्य व्यापी ऑपरेशन स्माइल के तहत उदयपुर रेंज पुलिस और यूनिसेफ राजस्थान के तत्वावधान में ट्रांसजेण्डर समूह के व्यक्तियों की रेंज स्तरीय कार्यशाला हुई। आयोजन विद्या भवन ऑडिटोरियम फतहपुरा उदयपुर में हुआ। कार्यशाला में ट्रांसजेण्डर समूह के व्यक्तियों की शिकायत निवारण के लिए थाना स्तर पर मनोनीत पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील बनाने एवं ट्रांसजेण्डर समुदाय के व्यक्तियों को संबंधित कानून की जानकारी देकर जाकरूक किया गया। अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रतनू ने कहा कि ट्रांसजेंडर को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना हम सभी की जिम्मेदारी है। प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में नई भौर संस्थान की निदेशक पुष्पा माई ने ट्रांसजेण्डर अधिकारों का संरक्षण अधिनियम 2019 के अंतर्गत पुलिस अधिकारियों के लिए निर्धारित नियमों तथा व्यवहार के बारे में सुझाव दिए। चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला ने पोक्सो एक्ट की विस्तार से जानकारी दी। पुलिस उप अधीक्षक श्रीमती चेतना भाठी ने ट्रांसजेण्डर समुदाय को अर्द्धनारीश्वर की संज्ञा देने हुए इस वर्ग के प्रति मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए कार्य करने की बात कही। इस मौके पर समाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग के परामर्शदाता अमित भट्ट, गीतांजली मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सक डॉ.जीतेन्द्र जीनगर, युनिसेफ की संभाग स्तरीय सलाहकार श्रीमती सिन्धु बिनुजीत ने भी संबोधित किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved