Post Views 11
July 3, 2025
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने मोर्चरी के बाहर किया प्रदर्शन,
50 लाख का मुआवजा और परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग
अजमेर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार किराए के मकान में रह रहे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान राकेश के रूप में हुई है।घटना के बाद परिजन शव को मोर्चरी लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि मकान मालिक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ।वहीं मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों से समझाइश की और स्थिति को शांत करवाया।
सीआईएसएस कंपनी में कार्यरत 22 वर्षीय राकेश की करंट लगने से हुई मौत को लेकर भीड़ का प्रतिनिधित्व कर रहे जसवंत सिंह ने कहा कि 50 लाख रुपए मुआवजा और घर के एक व्यक्ति को नौकरी देने की कंपनी से मांग की है। यदि मांग पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं हुआ तो यहां पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। भीड़ के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस का जाप्ता भी तैनात किया गया है।बहरहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved