Post Views 201
June 28, 2025
हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र के पसंद नगर कोटडा से 24 जून को लापता हुआ युवक, अब तक नहीं लगा कोई सुराग,
परिजन पहुंचे जिला मुख्यालय, युवक को जल्द तलाश करने की लगाई गुहार।
हरीभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत पसंद नगर कोटडा में रहने वाला 20 वर्षीय युवक शिव प्रसाद वैष्णव 24 जून को सुबह 10:00 बजे कोचिंग जाने को कहकर घर से निकला लेकिन अब तक वापस नहीं लौटा ।जिसके बाद युवक के बड़े भाई विनोद वैष्णव ने हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही माली मोहल्ले में उस युवक का एक फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ वह भी पुलिस को सोपा गया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि वह पिंक शर्ट, ब्लू पेंट और ब्लैक शू के साथ कंधे पर ब्लैक बैग लटकाए हुए वहां से गुजर रहा है। विनोद वैष्णव ने बताया कि भाई के शाम को घर नहीं लौटने पर परिवार के लोगों को चिंता हुई जिसके बाद पुलिस में शिकायत दी गई है ।
पुलिस उनके साथ उसे ढूंढने में जुटी हुई है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है ।जिस किसी को भी शिव प्रसाद वैष्णव के बारे में कोई जानकारी मिले वह मोबाइल नंबर 823343 1214 पर सूचना दे सकता है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved