Post Views 71
June 28, 2025
जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह, प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित,
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय पर किया गया 15 भामाशाहों एवं 3 प्रेरकों का सम्मान
शनिवार को प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन तोपदड़ा राजकीय विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रारंभिक शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियों में योगदान देने वाले 15 भामाशाहों सहित तीन प्रेरकों को शॉल, दुपट्टा, स्मृति देकर सम्मानित किया गया है ।कार्यक्रम के दौरान जॉइंट डायरेक्टर अनिल शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगनारायण व्यास, राकेश कटारा, दुबे सहित अन्य शिक्षा अधिकारी और शिक्षक मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि विभिन्न विद्यालयों में कक्षा कक्षों, शौचालय आदि का निर्माण, फर्नीचर, वाटर कूलर सहित अन्य विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में आर्थिक योगदान देने वाले भामाशाह सम्मानित किए गए हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved