Post Views 31
June 28, 2025
कुचील में बिना लाइसेंस अवैध भंडारित यूरिया के 52 कट्टे सीज
अजमेर, 28 जून। कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे खरीफ मौसम पूर्व गुण नियंत्रण अभियान के तहत ग्राम कुचील में यूरिया के अवैध भण्डारण पाया गया। उर्वरक निरीक्षक श्री अनिल कुमार गुर्जर ने ग्राम कुचील में उर्वरक विक्रेताओं के निरीक्षण के दौरान श्री महावीर प्रसाद ओझा मुख्य बाजार ग्राम कुचील की दुकान से चंबल फर्टिलाइजर एवं केमिकल्स गड़ेपान कोटा के प्लांट से निर्मित यूरिया के 52 कट्टे जब्त किए। साथ ही मौके से एक नीम कोटेड यूरिया का नमूना राजकीय उर्वरक परीक्षण प्रयोगशाला से जांच कराने के लिए लिया गया।
संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) श्री संजय तनेजा ने बताया कि जिले में गुण नियंत्रण अभियान जारी है। किसान भाइयों से अपील है कि बिना लाइसेंस धारी व्यक्ति या दुकानदार द्वारा उर्वरक का बेचा न किया जाना अवैध है। उन्होंने बताया कि जिले में दूरस्थ गांव तक सहकारी समितियों एवं निजी दुकानदार के पास उर्वरक का वैध लाइसेंस है। उर्वरक के कट्टे बिल के साथ पोस मशीन से आधार सत्यापन के साथ खरीदे।
कार्यवाही के दौरान गांधी नगर किशनगढ़ से पुलिस जाप्ता की मदद ली गई । कार्यवाही के दौरान विभाग की सहायक निदेशक अनुप्रिया यादव, सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) शिवलाल यादव, उर्वरक निरिक्षक अदिति माथुर, सहायक कृषि अधिकारी जगदीश धायल तथा कृषि पर्यवेक्षक श्री निंबार्क तीर्थ व दीपा कुमावत उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved