Post Views 31
June 28, 2025
जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने तबीजी स्थित पशु आहार संयंत्र का निरीक्षण एवं पौधारोपण कर दी हरित संदेश की सौगात
राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तबीजी, अजमेर में स्थित पशु आहार संयंत्र का दौरा किया। उन्होंने संयंत्र परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा संयंत्र के कार्यों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री रावत ने संयंत्र से तैयार हो रहे पशु आहार की गुणवत्ता और समयबद्ध आपूर्ति के संबंध में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि – किसानों और पशुपालकों को गुणवत्तायुक्त पशु आहार उनकी आवश्यकतानुसार समय पर मिले। यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
उन्होंने संयंत्र प्रबंधन से उत्पादन प्रक्रिया, कच्चे माल की उपलब्धता, वितरण नेटवर्क तथा किसानों को मिलने वाली सहायता योजनाओं की जानकारी ली और मौके पर ही आवश्यक सुधारों हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
मंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव, किसान और पशुपालक के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। पशु आहार संयंत्र जैसे संस्थान ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और इनकी सक्रियता से ही दुग्ध उत्पादन और पशुधन की गुणवत्ता में सुधार संभव है।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सभी आगंतुकों द्वारा वृक्षारोपण कर हरियाली के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाने के साथ हुआ। कैटल फीड की प्रबंधक डॉक्टर नीधिका जोशी ने मंत्री श्री रावत को संस्थान की समस्त जानकारी उपलब्ध कराई।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, भोलाराम गुर्जर, अरविंद शर्मा, सरपंच राजेंद्र गैना, हरिकिशन जाट, जगदीश सिंह रावत, राजेश परोड़ा, रामसरूप चौधरी सहित अधिकारी एवं किसान बंधुजन उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved