Post Views 51
June 28, 2025
विकास ही हमारा संकल्प है:- भदेल
3 करोड़ 98 लाख की लागत से अविनाश माहेश्वरी स्कूल से सांसी बस्ती तक नाले के निर्माण कार्य किया शिलान्यास
अजमेर, 28 जून। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को निरंतर बनाए रखते हुए विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने शनिवार को वार्ड नं. 23 एवं 25 में रेगर बस्ती भेरु जी मंदिर के पास, भगवानगंज मध्य स्थित अविनाश माहेश्वरी स्कूल के पीछे से लेकर सांसी बस्ती की पुलिया तक प्रस्तावित आरसीसी नाले के निर्माण कार्य का विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया। इसकी लागत 3 करोड़ 98 लाख है, जो क्षेत्र की वर्षों पुरानी जलभराव की गंभीर समस्या का स्थायी समाधान करेगी। यहाँ कुछ समय पहले ही लोगो की सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया था।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक भदेल ने कहा कि यह क्षेत्र पिछले कई वर्षों से वर्षा ऋतु में जलभराव की समस्या से त्रस्त रहा है। पक्के नाले की व्यवस्था नहीं होने के कारण हर मानसून में क्षेत्रवासियों के घरों में पानी भर जाता था, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता था। गंदगी, दुर्गंध, बीमारियाँ और आवाजाही की समस्याएं इस क्षेत्र के निवासियों के लिए आम बात हो गई थीं। उन्होंने बताया कि जनता की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री से आग्रह कर दक्षिण विधानसभा के लिए कुल 44 करोड़ की नाला निर्माण योजना को बजट में सम्मिलित करवाया।
भदेल ने कहा कि हमारा संकल्प है, जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना और समस्याओं का स्थायी समाधान करना। इस नाले के निर्माण से ना केवल जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी, बल्कि आसपास की सड़कों और गलियों की सफाई, स्वच्छता और सुलभता भी सुनिश्चित होगी।
विकास की श्रृंखला निरंतर जारी रहेगी
अपने उद्बोधन में विधायक भदेल ने यह भी बताया कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न वार्डों में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। हाल ही में सीता गौशाला से गंगा माता मंन्दिर तक सड़क का निर्माण कार्य एवं 64 लाख रुपये की लागत से शहीद भगत सिंह मार्ग से चन्द्रवरदाई नगर सी ब्लॉक से सोमपुर रोड तक सडक नवीनीकरण का शिलान्यास किया गया। भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार, केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर मिलकर विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है।
उन्होंने कहा, भाजपा सरकार का उद्देश्य है अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के घर तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। कोई भी क्षेत्र, कोई भी बस्ती विकास से वंचित न रहे, यह हमारी प्राथमिकता है। यही कारण है कि हर वार्ड में आवश्यकतानुसार कार्य करवाए जा रहे हैं, चाहे वो सड़क हो, नाली हो, नाला हो या पेयजल और बिजली से जुड़ी सुविधाएं।
क्षेत्रवासियों द्वारा 51 किलो की माला पहनाकर आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित स्थानीय नागरिकों ने विधायक अनिता भदेल का 51 किलो की माला पहनाकर आभार व्यक्त किया और कहा कि यह नाला निर्माण उनके लिए एक बड़ी सौगात है। लंबे समय से क्षेत्र के लोग वर्षा के पानी के भराव की समस्या से परेशान थे और अब इस योजना से उन्हें स्थायी राहत मिलेगी।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी इस योजना को लेकर हर्ष जताया और विधायक भदेल के नेतृत्व में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता को दोहराया।
शीघ्र ही होगे अन्य वार्डो में विकास कार्यो का शिलान्यासः- भदेल
विधायक भदेल ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि शीघ्र ही वार्ड नं. 17 में ट्रम्बे स्थित सुनिल नकवाल की दुकान से लेकर सीता गौशाला तक सडक निर्माण कार्य।वार्ड नं. 21 में गंगा माता मंदिर से पहाडगंज डिस्पेन्सरी से होते हुए पांच दुकान तक पेवर सडक निर्माण कार्य।वार्ड नं. 24 रेलवे अस्पताल के सामने पेट्रोल पम्प के पास से राधास्वामी चौराहे तक पेवर एवं नाली निर्माण कार्य की स्वीकृति मेरे द्वारा कर दी गई है यह कार्यो का शिलान्यास भी शीघ्र किया जायेगा।
इस प्रकार क्षेत्र के आस पास के वार्डो में अन्य कई आवश्यक विकास कार्य भी प्रस्तावित हैं जिनमें नाली निर्माण, सामुदायिक भवनों की मरम्मत, पार्क विकास कार्य शामिल हैं।इस वार्ड में पूर्व में 25 लाख रुपये की लागत से दो सामुदायिक भवन बनाये गए
इस अवसर पर आर्य मण्डल अध्यक्ष भवानी सिंह जेदिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन लालवानी, गोविंद राज, पार्षद बलराम कृष्ण, सुरेश गुजर, नाथू जी, कैलाश भुराड़िया, नरेश, दौलत डिडवानिया, उमराव ओढ़, जसवंत, देवेश शेखावत, विपिन, राकेश, महेश, प्रदीप, हेमन्त, हेमन्त सुनारीवाल, मोहित, विमला देवी, कुंती देवी, कमला देवी, मोहिनी, नारायणी देवी, कलावती, रुकमणी देवी सहित अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
वार्ड नं. 40 में 13 लाख रुपये की लागत से बनेगी सीसी सड़क:- भदेल
अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने सोमवार को वार्ड नं. 40 स्थित 10 नं. पेट्रोल पंप के पास वाली गली में बनने वाली सीसी सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इस सड़क निर्माण कार्य की अनुमानित लागत 13 लाख है।
इस अवसर पर विधायक भदेल ने स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों की लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग थी, जिसे अब साकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सड़क न केवल स्थानीय आवागमन को सुगम बनाएगी बल्कि आदर्श नगर, बिहारीगंज और आस-पास के क्षेत्रों से जयपुर की ओर जाने वाले नागरिकों के लिए बंशीवाला रोलिंग मील रोड एक वैकल्पिक और सुविधाजनक मार्ग के रूप में कार्य करेगा।
भदेल ने कहा कि पूर्व में क्षेत्र से जयपुर जाने के लिए नागरिकों को शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरना पड़ता था, जिससे समय की बर्बादी और भारी ट्रैफिक-जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अब इस नए मार्ग के निर्माण से इन समस्याओं से राहत मिलेगी और सफर भी सुगम व सुरक्षित होगा।
विधायक ने यह भी कहा कि अजमेर दक्षिण क्षेत्र में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। भाजपा सरकार की “डबल इंजन” नीति के तहत प्रदेश व केंद्र मिलकर जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए कटिबद्ध हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में और भी कई मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कार्य शीघ्र पूरे किए जाएंगे।
इस अवसर पर आदर्श मण्डल अध्यक्ष हितेश डाबरिया, आदर्श मण्डल प्रभारी रविन्द्र सिंह जादौन, दिनेश जैन, श्याम सिंह तंवर, रोमेश मिश्रा, मुकेश पंचौली, कौशल अग्रवाल, घनश्याम शर्मा, सुरेश मिश्रा, महेश, गौरव टांक सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी शामिल थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved