Post Views 41
June 27, 2025
पर्वों तथा त्यौहारों पर रहे सौहार्द कायम-जिला मजिस्ट्रेट
अजमेर, 27 जून। जिला शांति समिति की बैठक शुक्रवार को जिला मजिस्ट्रेट श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित हुई। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में विचार व्यक्त किए।
जिला मजिस्ट्रेट श्री लोक बन्धु ने कहा कि जिला शांति समिति के सदस्य प्रशासन तथा क्षेत्र के मध्य कड़ी की तरह कार्य करते हैं। इनके माध्यम से कई प्रकरणों में समन्वय स्थापित किया जाता है। समिति के माध्यम से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मिलता है। क्षेत्र की संवेदनशील गतिविधियों के बारे में प्रशासन को अवगत कराए। इन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन की मंशा से आमजन को अवगत कराने में भी महत्वपूर्ण योगदान अदा करें।
उन्होंने कहा कि कुछ ही समय में मोहर्रम का पर्व मनाया जाएगा। इसे अजमेर में मिनी उर्स की तरह मनाने की परम्परा रही है। इस दौरान क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनी रहे। इसी प्रकार श्रावण मास के दौरान कावड़ यात्रा सहित विभिन्न पर्व आयोजित होंगे। इन पर्वों को हर्षोल्लास के साथ मनाते समय शांति एवं सौहार्द बना रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी समझ के साथ पर्वों का आयोजन हो।
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने कहा कि क्षेत्र से जुड़ी जानकारी पुलिस तथा प्रशासन तक पहुंचाएं। संवेदनशील मुद्दों पर समझदारी से काम लंे। अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए गंभीरता से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। सोशल मीडिया का उपयोग संयम के साथ करें। समस्त त्यौहारों पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। क्षेत्र के इनपुट पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में सदस्यों ने जल भराव, पुलिस दल बढ़ाने, डिवाईडरों पर हरीतिमा विकसित करने, डीजे पर पाबंदी लगाकर स्पीकर का उपयोग करवाने, मोडिफाईड साइलेंसर वाले वाहनों पर कार्यवाही करने, वाहनों से स्टंट करने वालांे पर कार्यवाही करने, अवधिपार गाडियों पर रोकथाम लगाने एवं रेलवे स्टेशन के प्रवेश तथा निकास द्वारों को अतिक्रमणमुक्त रखने के सुझाव प्रदान किए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु, श्री रमेश लालवानी, श्री किशोर टेकवानी, श्री रणवीर सैनी एवं श्री किशन सहित सदस्य उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved