Post Views 31
June 27, 2025
अजमेर 27 जून 2025 अद्वैत सेंटर, पंचशील में आज “हेलेन केलर दिवस” हर्षाेल्लास एवं प्रेरणापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कविता धाबाई, सहायक प्रशासनिक अधिकारी वित्तीय, विद्युत विभाग, पंचशील अजमेर, प्रधानाध्यापक ईश्वर शर्मा, विशेष शिक्षिका खेरूनिशा शेख आदि द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसी प्रकार मीनू स्कूल चाचियावास मे निदेशक राकेश कुमार कौशिक की अध्यक्षता मे हेलेन केलर दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
प्रधानाध्यापक ईश्वर शर्मा ने जानकारी दी कि संस्था वर्तमान वर्ष 2025-26 को गोल्डन जुबली वर्ष के रूप में मना रही है, और इसी उपलक्ष्य में दिव्यांगजन के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। हेलेन केलर दिवस भी इसी श्रृंखला का एक प्रेरणादायक आयोजन है। कार्यक्रम में छात्रा आरोही द्वारा प्रस्तुत सुंदर नृत्य ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्रीमती धाबाई ने कहा “हेलेन केलर देख और सुन नहीं सकती थीं, फिर भी उन्होंने दुनिया को यह सिखाया कि संकल्प और शिक्षा के सामने कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।”
कार्यक्रम में स्पीच टीचर शानू कंवरिया, साइकोलॉजिस्ट दीपाली बर्निया, स्पेशल एजुकेटर संतोष बांता, पोस्ट रिसर्च प्रोग्राम एसोसिएट ज्योति कुमारी सहित अन्य शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved